धनबाद, जून 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। भूईफोड़ स्थित द लाइट हाउस रिसॉर्ट में धनबाद जिला योगासना स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक हुई। धनबाद जिला की नई कमेटी की घोषणा की गई। सुनील सिंह अध्यक्ष और कुणाल सिंह सचिव चुने गए। सत्र-2025-29 के लिए कमेटी की घोषणा की गई। जिला संघ का विस्तार सोमवार को राज्य संघ के पर्यवेक्षक विपिन पांडेय एवं जिला संरक्षक परिक्षीत पांडेय की अध्यक्षता में हुआ। पर्यवेक्षक ने जिला संघ के विगत वर्षों की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी अभिजीत पात्रा को बधाई देते हुए बताया कि योगासना भारत के धनबाद से पहले राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी बने हैं। धनबाद जिला कमेटी में मुख्य संरक्षक परिक्षीत पांडेय, संरक्षक कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय एवं मंजीत सिंह भंगु, चेयरमैन मनोज सिंह, अध्यक्ष सुनील सिंह, उपाध्यक्ष ड...