गुड़गांव, मार्च 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। चंडीगढ़ में आयोजित हुए योगासन ऑल इंडिया सिविल सर्विस गेम में गुरुग्राम की निधि ने दो पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया हैं। निधि मांकडोला गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। पा योग असिस्टेंट एजुकेशन ऑफिसर जगदीश अहलावत ने बताया कि पांच से आठ मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता में निधि ने आर्टिस्टिक सिंगल में रूवर्ण पदक जीता है। वहीं रिदमिक जोड़ी में निधि तथा जींद की यशोदा ने स्वर्ण पदक जीता है। निधि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें हरियाणा टीम ने 10 पदक जीतकर चैंपियनशिप का खिताब जीता है। जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन ने निधि को इस उपलब्धि के लिए बधाई देकर इस तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...