गाज़ियाबाद, मई 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने जिला योगासन चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक जीते। विद्यालय के 48 छात्रों ने वसुंधरा स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जिला योगासन चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने चार स्वर्ण व नौ कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता में चयनित छात्र अब राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। सोमवार को विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश राघव, प्रधानाचार्य जगदीश रघुवंशी तथा शारीरिक विभाग के प्रमुख रामकुमार त्यागी ने सभी विजयी छात्रों को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...