गाज़ियाबाद, मई 18 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा के सेक्टर छह स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में चौथी दो दिवसीय जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। 17 और 18 मई को आयोजित इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों की कुल 650 से अधिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन गाजियाबाद जिला योगासन संघ (डीवाईएसए) द्वारा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया था। इस दौरान डीवाईएसए गाजियाबाद के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि योग को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में भी एक प्रभावशाली कदम साबित हुआ है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 17 मई को हुआ था। इस दौरान योगासन भारत के कोष...