बिजनौर, जून 22 -- वीएसडी पब्लिक स्कूल बिजनौर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह एवं ऊर्जा के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय चौधरी, उपप्राचार्या अंजुम इरफाना तथा योग प्रशिक्षिका हेमलता आर्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण एवं प्रार्थना के साथ की गई। जिसके पश्चात योगाभ्यास का आयोजन किया गया। हेमलता आर्य ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन करते हुए उनके शारीरिक व मानसिक लाभों के बारे में बताया। विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ ने पूरे समर्पण के साथ योगाभ्यास में भाग लिया। प्रधानाचार्य विनय चौधरी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का कार्य करता है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...