गिरडीह, जुलाई 9 -- गिरिडीह। धनबाद में 5 से 7 जुलाई तक झारखंड योगासना स्पोर्ट संघ द्वारा राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्टस जजेज ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रशिक्षण शिविर में गिरिडीह योगासना स्पोर्ट संघ की ओर से सोनी कुमारी, मुक्ता कुमारी और निमित सिंह भी गई थी। तीनों सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर योगासना स्पोर्टस के राज्य स्तरीय लेवल टू की जज बनी। गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्टस संघ के तकनीकी इंचार्ज सह कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया कि इन तीनों के राज्यस्तरीय जज बनने पर गिरीडीह के खिलाड़ियों को तकनीकी रूप में मजबूत करने में मदद मिलेगी और जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराने के लिए अब बाहर से जज नहीं बुलाना पड़ेगा। वहीं गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्टस संघ के जिला अध्य...