कौशाम्बी, फरवरी 26 -- महामाया राजकीय महाविद्यालय के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय यूसुफपुर रारा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर की शुरुआत दूसरे मंगलवार को योगाभ्यास से हुई। इस दौरान स्वच्छता रैली, दीवाल लेखन आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवन कुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने गांव में स्वच्छता पर रैली निकाली। इसके बाद दीवाल लेखन के माध्यम से जन जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। गांव में नव्या, लक्ष्मी, गौरव आदि की टीम द्वारा स्वच्छता जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. अरुण केसरवानी एवं उनकी टीम द्वारा फाइलेरिया, एनीमिया, एचआईवी, डिफेक्ट बर्थ आदि बीमारियों की विस्तार जानकारी देते हुए गंदगी से होने वाली बीमारियों के खतरों के बारे में बताया गया। क...