वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी। योग दिवस पर काशी के घाटों पर का नजारा शनिवार को अलग ही रहा। हजारों लोगों ने प्रात:काल सूर्य नमस्कार किया फिर अन्य आसनों का अभ्यास किया। अस्सी से नमो घाट तक जगह-जगह विभिन्न योगमुद्राओं के दर्शन हुए। अस्सी घाट पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई में विभिन्न समाज के लोग योगाभ्यास में शामिल हुए। अनुप्रिया ने कहा कि योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मा और शरीर को जोड़ने का सेतु है। योग से बीमारियों से तो बचा ही जा सकता है, यह आंतरिक शांति, मानसिक शक्ति और पर्यावरणीय संतुलन की ओर भी हमारा मार्गदर्शन करता है। उनके साथ रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल, सीडीओ हिमांशु नागपाल, अपना दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेंद्र पटेल आदि प्रमुख रूप से रहे। नमो घाट पर चंदौली के सांसद वीरेंद्र स...