मुजफ्फरपुर, जून 22 -- गायघाट, एक संवाददाता। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कांटा स्थित श्रीराम जानकी मठ परिसर में पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में योग शिविर लगा। यहां पतंजलि के योगाचार्य संजय कुमार उर्फ संजय योगी ने योग कराया। उन्होंने कहा कि योग से बिना खर्च किये रोगमुक्त जीवन जिया जा सकता है। आज संपूर्ण विश्व इसे अपना रहा है। योग शिविर में अष्टांग योग यथा यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि पर चर्चा की। बताया कि जीवन के चार पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति में योग की भूमिका महत्तवपूर्ण है। इस अवसर पर योग शिक्षक राम प्रह्लाद मिश्र, महंत तुलाराम दास, राम बालक प्रसाद, उमा शंकर ठाकुर, बृजकिशोर साह, दीपक कुमार व विष्णुमोहन कुमार सहित अन्य योग साधक उपस्थित हुए। वहीं भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह...