सीवान, जुलाई 18 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के तमाम स्कूलों में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चेतना स्त्र में अनेकों गतिविधि कराकर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है । जिससे बच्चे स्वास्थ्य रहे है बेहतर शिक्षा हासिल करे। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में सभी स्कूलों में योग अभ्यास किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रखंड के पहाड़पुर स्कूल के हेडमास्टर राजाराम मांझी के नेतृत्व में बेहतर योगाभ्यास किया गया। बच्चे भी योगाभ्यास को लेकर काफी अधिक उत्सुक दिखे। प्रखंड के पहाड़पुर, सदरपुर, भलूआ, बड़हरिया, नवलपुर, महबूब छपरा, लकड़ी दरगाह, भीमपुर सहित तमाम स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान बच्चों को प्रेरक प्रांगग कविता और जीके का विधा कराकर बच्चों को प्रेरित किया गया। हेडमास्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि चेतना सत्र में दौरान बच्चों ...