लोहरदगा, जून 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल 32वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश सिंह के दिशा-निर्देशन में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग-दिवस पर जी-समवाय सशस्त्र सीमा बल लोहरदगा किस्को के कंपनी कमांडर इन्स्पेक्टर मनीष कुमार चौबे के नेतृत्व में आश्रम विद्यालय, परहेपाट में योगाभ्यास कराया गया। जिसमें सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओ ने हिस्सा लिया। इन्स्पेक्टर मनीष कुमार चौबे ने कहा कि आज की आधुनिक जीवन-शैली में योगाभ्यास का अपना महत्वपूर्ण स्थान है। आज देश के नवयुवा, छात्र-छात्राओं और नागरिकों को अपने मानसिक संतुलन, स्वस्थ जीवन, निरोगी काया, योग और योगाभ्यास को अपने दिनचर्या में अपनाने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...