सीवान, दिसम्बर 17 -- सीवान, हिप्र। शहर के गांधी मैदान में मंगलवार की सुबह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस सप्ताह के तहत क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से शनिवार को वॉकाथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्रीय प्रमुख रुद्र दत्त, क्षेत्रीय कार्यालय की टीम एवं क्षेत्र के विभिन्न शाखा प्रमुख तथा बैंक के स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वॉकाथॉन की शुरुआत सुबह 6:30 बजे क्षेत्रीय कार्यालय से हुई, जो गांधी मैदान तक गई। गांधी मैदान पहुंचने के बाद सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से योग अभ्यास किया। इसके माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली, शारीरिक फिटनेस और मानसिक संतुलन का संदेश दिया गया। योग सत्र के उपरांत सभी प्रतिभागी पुनः क्षेत्रीय कार्यालय लौटे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख रुद्र दत्त ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कर्मचारिय...