बलरामपुर, जून 1 -- बलरामपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप पर विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। समर कैंप में बच्चों को नियमित योगाभ्यास के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है। राजकीय विद्यालय हरहटा के प्रधानाचार्य धीरेंद्र चौधरी की निगरानी में 21 मई से समर कैंप संचालित है। शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राएं नियमित रूप से उपस्थित होकर कौशल विकास खेल-खेल में पढ़ाई, नवाचार व रचनात्मक गतिविधि आदि कार्य कर रहे हैं। बच्चों को खेल-खेल में मस्ती का एहसास करने के लिए समर कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। इस कैंप में चित्रकला व रंगोली पेंटिंग के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को कौशल विकास एवं रचनात्मक गतिविधि के तहत निपुण किया जा रहा है। प्रधानाचार्य ने कहा कि जिला विद्यालय निरी...