बरेली, जून 15 -- गांधी उद्यान में रविवार को ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद छत्रपाल गंगवार, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने किया। इस मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए पदयात्रा निकाली गई। योग सप्ताह का उद्घाटन करते हुए सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए योग आवश्यक हैं जो हमें विरासत में मिला हैं। सभी को अपने जीवन में योग को दिनचर्या का अंग मान लेना चाहिए, हम स्वस्थ होगें तभी विकास कर पायेगें और देश आगे बढ़ेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राचीन भारत में जब चिकित्सा की आज जैसी सुविधायें नहीं थी तब लोग यौगिक क्रियाओं से ही स्वस्थ रहते थे। हमें स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना ही होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्...