जामताड़ा, मई 6 -- जामताड़ा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास करने वाले लोगों को उपहार के रूप में औषधीय पौधे दिए जाएंगे। इसको लेकर भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा आयुष विभाग को पत्र लिखा गया है। वहीं विभिन्न गांव के प्रधानों को भी पत्र दिया गया है। इस संबंध में पूरा जानकारी के अनुसार 21 जून को पूरे देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत जिले में भी योग का कार्यक्रम होना है। योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार इस बार योग करने वालों को पौधा भेंट करने का निर्णय लिया है। खासकर औषधीय पौधे योगाभ्यास करने वालों को दी जाएगी। ताकि वह उसे अपने घर में लगाकर उसका उपयोग कर सके। जिले में होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आयुष विभाग पतंजलि योग समिति के लोगों से सहयोग लेती है और प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग द...