गाज़ियाबाद, मई 22 -- गाजियाबाद। विजय नगर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में गुरुवार से 20 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई। कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ. विभा चौहान ने किया। कैंप में पहले दिन छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। इसके बाद खेलकूद आदि गतिविधियां भी कराई गईं। प्रधानाचार्या ने बताया कि छात्राओं के समग्र विकास के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कला, साहित्य, खेलकूद समेत विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप 21 मई से शुरू होना था, लेकिन 21 मई को उनके स्कूल में नर्सिंग की परीक्षा होने के चलते गुरुवार से समर कैंप शुरू कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...