बगहा, नवम्बर 26 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। योगापट्टी व गोपालपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव से शादी की नीयत से दो किशोरियों का अपहरण कतिपय तत्वों ने कर लिया है। दोनों मामलों में परिजनों ने संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करायी हैं। मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण के मामले में उसकी दादी ने एफआईआर दर्ज कराई है। किशोरी 22 नवंबर को शौच करने के लिए घर से बाहर सरेह में गयी थी। उसी दौरान लड़की के गांव का रहने वाला एक युवक उसे भगा ले गया। किशोरी की दादी ने गांव के हसबुद्दीन अंसारी, उसके पिता इद्रीस अंसारी, मां कमरुल नेशा के विरूद्ध योगापट्टी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। किशोरी की दादी ने एफआईआर में बताया है कि उसकी पोती घर से शौच के लिए निकली थी। उसी दौरान हसमुद्दीन अंसारी उसे बहला फुसलाकर शादी करने के नीयत से भग...