दरभंगा, अगस्त 6 -- योगापट्टी, एक संवाददाता। किसानों से धान अधिप्राप्ति कर मिलर को धान नहीं देने वाले पैक्सों के खिलाफ सहकारिता विभाग कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। योगापट्टी प्रखंड के भवानीपुर,बलुआ भवानीपुर, खुटवनिया जरलपुर पैक्सों ने अभी तक सीएमआर जमा नहीं कराया है।इ सकी जानकारी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार व ओजैर आलम ने दी। उन्होंने बताया कि योगापट्टी के तीन पैक्सों के पास करीब 101.43 एमटी सीएमआर अवशेष है। इसके लिए उन्हें नोटिस देकर निर्धारित समय के भीतर धान जमा कराने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने वाले पैक्सों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। सहकारिता विभाग के द्वारा प्राथमिक की दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि सहकारिता विभाग के द्वारा लगातार सीएमआर जमा करवाने को लेकर पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र का दौरा कि...