बगहा, दिसम्बर 27 -- शनिचरी,एक संवाददाता। योगापट्टी के बलुआं भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित पंचायत सरकार भवन मैदान में शनिवार को सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन बलुआं क्रिकेट क्लब के अध्यक्षता में बालिष्टर यादव शौर्य कुशवाह विवेक कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया । उद्घाटन के दौरान इन सभी लोगों ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास होती है। खेल को खेल के दृष्टिकोण से ही खेला जाता है । छोटी-छोटी प्रयासों से ही बड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जाती है । मैच के पहला दिन ओझाबरवांं क्रिकेट क्लब टीम और शेरा बाजार बथवडीया के मैच आरंभ हुआ। मौके पर क्रिकेट क्लब के अजय कुमार मंसूर आलम इकबाल यादव निरंजन यादव आदि लोग उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...