बगहा, जून 23 -- शनिचरी। वाल्मीकिनगर गंडक बराज में बढ़ते जलस्तर से एक फिर योगापट्टी प्रखंड के सिसवा हरहा पर बने चचरी का पुल ध्वस्त हो गया है। इधर दो दिनों से प्रखंड के सिसवा मंगलपुर के गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है। ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर जो हरहा नदी पर चचरी का पुल बनाया था वह बढ़ते जलस्तर से टुट कर छतीग्रस्त हो गया है । उक्त गांव के अमरूदिन अंसारी,रजाक मियां, कन्हैया यादव आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि हम-सभी गांव के लोग चंदा एकत्रित कर पिछली बार बारिश के दिनों में चचरी का पुल बनाये थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...