बगहा, सितम्बर 15 -- शनिचरी,एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखंड के बगहीं पुरैना पंचायत अंतर्गत बगहीं गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। जिसे लेकर रविवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए। स्थानीय ग्रामीण राधिका देवी,मंजू देवी, लीलावती देवी, रामाधार महतो, दीपक यादव,अनुज कुमार आदि ने बताया कि कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता की मिली भगत से पंचायत सरकार भवन के निर्माण में मानक को ताक पर रखकर संवेदक के द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। निर्माण कार्य में दोहम दर्जे के ईंट व अन्य सामग्रियों का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। भवन के कमरों में लोकल बालू भरकर पक्कीकरण की बजाय टुकड़े ईंट को भरकर प्राक्कलन की धज्जियां उड़ायी जा रही है। आक्रोशितों ने बताया कि महीनों से बन रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में अनि...