बगहा, दिसम्बर 8 -- शनिचरी,एक संवाददाता। योगापट्टी के बैसिया गांव में एक किसान की मौत ट्रैक्टर के दबने से हो गई है। परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं। घटना रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। मृत किसान की पहचान थाना क्षेत्र के बगहीं पुरैना पंचायत के हरपुरवा नया बस्ती वार्ड संख्या 12 निवासी सतन मुखिया का पुत्र रामानंद मुखिया (45) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है । मृतक के पिता सतन मुखिया पत्नी बेदामी देवी व पुत्र राजु मुखिया ने बताया कि रामानंद मुखिया चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के बैसिया गांव में अपना ट्रैक्टर लेकर अपने खेत की जोताई के लिए गये थे। इधर रविवार की शाम ग्रामीणों से जानकारी मिली...