बगहा, दिसम्बर 5 -- शनिचरी, एक संवाददाता। योगापट्टी में एक गन्ने के खेत से एक युवक का शव मिला है । घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया या भेज दिया है । मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के दरवलिया मिश्रौली वार्ड संख्या 10 निवासी गुदर साहनी के पुत्र लोकेश साहनी (32) के रूप में‌ हुई है । थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक का शव गन्ने के खेत में पड़ा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा । परिजनों के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...