बगहा, जनवरी 27 -- शनिचरी। योगापट्टी में सोमवार शाम में ई रिक्शा की ठोकर से महिला जख्मी हो गई है। महिला का दायां पैर टूट गया है। वह दुबौलिया गांव निवासी शौकत मिंया की पत्नी फूलपरी नेशा (40) है। घायल ने बताया कि मैं घर से बगल के गांव बेलबना में ब्याही गई अपनी पुत्री से मिलने के लिए पैदल जा रही थी। दुबौलिया में मनुआपुल-योगापट्टी सड़क पर चढ़ते ही फतेहपुर से आ रही ई रिक्शा ने ठोकर मार दी। इसके बाद वह फरार हो गया। राहगीरों ने मुझे सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जीएमसीएच रेफर कर दिया। सीएचसी के डॉ. शाहिद एकबाल ने बताया कि महिला का दाहिना पैर टूट गया है। उसकी स्थिति गंभीर है। बेहतर इलाज के लिए महिला को जीएमसीएच रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...