बगहा, अक्टूबर 5 -- योगापट्टी एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र में बारिश और आंधी कहर बरपाई है। प्रखण्ड में शुक्रवार की देर शाम में तेज हवा के साथ पानी बरसा जिससे व्यापक तबाही हुई।आंधी से हज़ारों की संख्या में पेड़ उखड़ गए और खेतों में खड़ी धान और गन्ना का फसल बर्बाद हो गई।मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया।शनिवार के पूरे दिन बारिश से सडक़ें जलमग्न हो गईं।इधर आंधी ने किसानों की कमर तोड़ दी,खेतों में खड़ी धान और गन्ना व केला की फसल बर्बाद हो गई। भीषण आंधी से धान और गन्ना व केला के न केवल हजारों पौधे खराब हुए बल्कि हजारों की संख्या में बड़े पेड़ भी उखड़ गए।प्रखण्ड के आसपास के गांवों में आंधी के साथ तेज बारिश होने से हज़ारों पेड़ जमींदोज हो गई। वही किसान धान और गन्ना खेत पर पहुंचे तो हर तरफ बर्बाद फसलें नजर आई।किसान खेतों में पहुंचे तो ...