बगहा, सितम्बर 19 -- योगापट्टी। योगापट्टी जरलपुर खुटवनिया,सिसवा मंगलपुर पंचायत स्थित गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से गजना बैसिया, जरलपुर खुटवनिया, मदारपुर, सिसवा मंगलपुर,कान्हीं टोला, खापटोला, मधातपुर आदि गांव में पानी घुस गया हैं। घरों और खेतों में पानी भर जाने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं। ग्रामीण पूर्व मुखिया श्रीकृष्ण बींद,पूर्व मुखिया पुत्र पप्पू पान्डेय,सुमन यादव, श्रीकृष्ण बींद, कल्याण बींद,जयनारायण प्रसाद,सलमान अंसारी,मंटू मुखिया ने बताया कि सोमवार से ही गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा दर्जनों गांव की ओर पानी फैंल गया। ग्रामीणों का कहना हैं की पानी का स्तर और बढा तो हालात और गंभीर हो सकती है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अंचल प्रशासन को दी,लेकिन अभी तक प्रशासन सुध नहीं ली। जिससे दियरा के लोगों में आक्रोश हैं। ग्रामीणों ने प्...