बगहा, जुलाई 28 -- योगापट्टी, एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखंड की सिसवा मंगलपुर पंचायत के सिसवा पूरब टोला पांडेय टोला गांव पर गंडक नदी का कहर एक बार फिर से टुट पडा है। दो दिनों में नदी ने गांव के बल्किुल करीब पहुंच गया है। अगर कटाव की गति इसी तरह बनी रही तो पुरा गांव जल्द ही नदी में विलीन हो जाएगा। कटाव की गति देखकर गांव में चारों तरफ हहकार मच गयी है। उक्त गांव में रहने वाले लोग रोते बिलखते किसी की मदद की वाट जोह रहे हैं। वही जिसके घर से नदी की धारा केवल दस फीट पर बची है वे अपने हाथों अपने आशियाने को तोड़कर उसे बचाने की जुगत में लगे हैं। इनकी सुध लेने कोई नहीं आ रहा है। इधर गंडक नदी ने दो दिनो में सिसवा पुरब पांडेय जी के टोला गांव के मुखिया पुत्र पप्पू पान्डेय, चुनु पांडेय, रितेश शर्मा मुस्मात प्रतिमा, मुस्मात मीना, मुस्मात उमरावती, भोला शर्म...