बगहा, जुलाई 1 -- योगापट्टी,एसं। तबरेज अजीज योगापट्टी प्रखंड के जरलपुर खुटवनिया पंचायत में गंडक नदी के धार पर पुल और सड़क का जल्द ही कायाकल्प होगा। कुल 24 करोड़ 33 लाख 69 हजार से सड़क पुल का सुदृढ़ीकरण व 6 वर्षीय तक रखरखाव किया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अवशेष एससी से हरि झंडी मिल गई है। ग्रामीण विभाग के योगापट्टी कनीय अभियंता आकाश सिंह व राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ग्रामीण विभाग द्वारा ढबेलवा से गजना जाने वाली 1.964 किमी सड़क और ढबेलवा से गजना के बीच आरसीसीसी पुल 60.87 मीटर व एप्रोच 200 मीटर,वही आरडब्ल्यूडी रोड मदारपुर से शाही बाजार जाने वाली 2.259 किमी सड़क और मदारपुर से शाही के बीच आरसीसीसी पुल 40.58 मीटर व एप्रोच 200 मीटर,एवं पंचायत भवन वाड नंबर 9 से गंगा ठाकुर के गांव तक 1.489 किलोमीटर सड़क और पंचायत भवन वाड नंबर 9 से गंगा ठा...