दरभंगा, अगस्त 6 -- योगापट्टी। योगापट्टी प्रखण्ड में यूरिया की किल्लत झेल रहे किसानों को बुधवार को इफको बाजार में यूरिया की खेप पहुंचने की जैसे ही जानकारी मिली वहां किसानों की भीड़ जमा हो गई। यूरिया को लेकर किसान आपस में भिड़ गए। स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। इससे तुरंत वितरण रोकना पड़ा। सूचना पर थानाध्यक्ष सम्राट सिंह के नेतृत्व में अफसरों व जवानों की टीम ने मौके पर पहुंच कर फिर से वितरण शुरू कराया। बीडीओ शशिभूषण कुमार और नोडल कृषि समन्वक पदाधिकारी घनश्याम शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचे। पिपरा नौरंगिया, पिपरहिया पैक्स, नवलपुर, ढढ़वा पैक्स सिसवा बैरागी पैक्स, डुमरी पैक्स व अन्य गांवों में स्थित दुकानों को यूरिया का आवंटन मिला हैं। लेकिन किसानों का आरोप हैं कि कई दुकानदार वितरण शुरू करने के कुछ ही समय बाद ही स्टाक समाप्त होने की बात कह शटर गि...