लोहरदगा, जुलाई 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान जिला लोहरदगा जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रभारी प्रवीण कुमार भारती की अध्यक्षता में सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में हुई। समिति के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि योग आयुर्वेद एवं योगानुकूल जीवनशैली ही स्वस्थ जीवन का आधार है। योगाभ्यास की निरंतरता एवं संयमित जीवनशैली अपनाए बिना तन मन की स्वस्थता की कल्पना बेकार है। इस बात को प्रत्येक व्यक्ति को समझना होगा कि हम अपनी जीवनशैली चाहे वह तन के स्तर पर हो या मन के स्तर पर उसको नियमित और संयमित करना होगा। पतंजलि योग समिति आगामी पच्चीस जुलाई से पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में करेगी। जिसमें यम,नियम,आसन, प्राणायाम एवं ध्यान के अलावा स...