बिजनौर, अक्टूबर 15 -- क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर के प्रथम दिन योगाचार्य कर्मवीर द्वारा साधकों को योगाभ्यास कराया गया। योग के साथ साथ उन्होंने विभिन्न बीमारियों के आयुर्वेद घरेलू उपचार के विषय में भी जानकारी दी। बड़ी संख्या में महिला पुरुषों और बच्चों ने योगाभ्यास में भाग लिया। गोवर्धन गार्डन में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का योगाचार्य कर्मवीर व उत्तर प्रदेश गौ रक्षा आयोग के सदस्य दीपक गोयल व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव अग्रवाल, प्रदीप चौहान, राजीव चौहान, ललित कुमार ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया । प्रसिद्ध योगाचार्य व आयुर्वेदाचार्य स्वामी कर्मवीर का दीपक गोयल व कीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने पटका पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर योगाचार्य कर्मवीर ने योग के महत्व के बारे में ब...