वाराणसी, जून 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। योग सर्टिफिकेट कोर्स में दिव्यांगों का प्रवेश वर्जित करने के विरोध के बाद शुक्रवार को बीएचयू के योग साधना केंद्र की तरफ से नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें दिव्यांगों के प्रवेश पर रोक की बात हटा दी गई है। हालांकि उनके प्रवेश के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून है। बीएचयू के मालवीय भवन स्थित योगसाधना केंद्र से संचालित चार महीने के योग सर्टिफिकेट कार्यक्रम के नोटिफिकेशन में दिव्यांगों को आवेदन से मना किया गया था। इस पर दिव्यांग बंधु डॉ. उत्तम ओझा ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को पत्र लिखा था। उन्होंने मामले में प्रदेश के मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन से भी हस्तक्षेप की मांग की थी। 3 जून को दिव्यांग पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी कृपानंद ने मालवीय भवन के स...