मुरादाबाद, जुलाई 10 -- शाहबाद रोड स्थित नगर पालिका परिषद में नवनिर्मित योगशाला में आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर सभी योग साधकों द्वारा सामूहिक रूप से यज्ञ का आयोजन किया गया । भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में यज्ञ आचार्य सुनील आर्य द्वारा किया गया। यज्ञ में राष्ट्र निर्माण राष्ट्र सुरक्षा और संपूर्ण भारत के मंगल के लिए सभी साधको द्वारा हवन सामग्री और घृत की आहुति हवन कुंड में दी गई । यज्ञ के पश्चात योगशाला में प्रतिदिन जन-जन को स्वस्थ बनाने के लिए निशुल्क योग करने पर मीना गुप्ता, राशि शर्मा योग शिक्षिका के अतिरिक्त नगर पालिका परिषद सभासद योग शिक्षक निहाल सिंह लाठर, सुनील आर्य को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्र ऋषि स्वामी रामदेव जी को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु की मान्यता प्रदान करत...