मुंगेर, अगस्त 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लायंस क्लब ऑफ जमालपुर लौहनगरी की ओर से शहर को हरियाली वातावरण बनाने की मुहिम जारी है। मंगलवार को क्लब पदाधिकारियों ने योगमाया बड़ी दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया। इसबार मंदिर परिसर में सफेद चंदन और रूद्राक्ष पौधरोपण किया। इससे पूर्व लायंस के जोन चेयरपर्सन रंजीत प्रसाद ने मंदिर के महंत डॉ. मनोहर दास जी को सम्मानित किया तथा पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल कर यादगार बनाया। रंजीत प्रसाद ने कहा कि खुशी हो या हो गम एक पौधा जरूर लगाए हम के नारों के साथ लायंस क्लब ऑफ जमालपुर लौहनगरी अपने मुहिम को तेजी से आगे बढ़ाने में जुटा है। इसी कड़ी में मेरा जन्मदिन था। और इस खुशी में भी पौधरोपण किया गया है। डॉ. मनोहर दास ने कहा कि यह पहला मौका है, जब मंदिर परिसर में सफेद चंदन और रूद्राक्ष का पैधारोपण क...