रांची, फरवरी 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज के सीए,आईटी विभाग की ओर से शनिवार को ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी, बीए/बीआई टूल्स और साइबर सुरक्षा, विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें शैक्षणिक सत्र 2023-26 के सेमेस्टर-2 और सत्र 2022-25 के सेमेस्टर-4 के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सत्र का आयोजन एनएसएलकॉम प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को बिजनेस एनालिटिक्स/बिजनेस इंटेलिजेंस टूल्स के अनुप्रयोग और उपयोग से अवगत कराया गया। साथ ही, मेटाबेस की सुविधा और सुरक्षा पहलू पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में सीवीएस के निदेशक कर्नल हिमांशु शेखर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...