रांची, नवम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज में बुधवार को समय प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता कर्नल शेखर ने समय प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कार्यों को अत्यावश्यक, आवश्यक, अनावश्यक और अति अनावश्यक-इन चार भागों में बांटते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर करने की सलाह दी। कार्य के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ख्याल रखने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...