रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज में शुक्रवार को योगदा सत्संग सोसाइटी से स्वामी शंकरानंद गिरी और योगदा सत्संग यूथ सर्विस वर्किंग ग्रुप का आगमन हुआ। उद्देश्य योगदा सत्संग यूथ सर्विस वर्किंग ग्रुप को कॉलेज में कार्यरत एनसीसी, एनएसएस इकाई के क्रियाकलाप एवं कार्य पद्धति से अवगत कराना था। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी एएनओ डॉ अभिषेक पांडेय ने पीपीटी के माध्यम से एनसीसी के संबंध में जानकारी दी और कॉलेज के अंतर्गत एनसीसी की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। वहीं, एनएसएस के पूर्व प्रोग्राम ऑफिसर डॉ आरएस डे ने कॉलेज में एनएसएस के कार्यप्रणाली को साझा किया। एनएसएस की ओर से किए गए सामाजिक कार्यों पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मल्लिका कुमारी और डॉ श्वेता सिंह ने जानकारी साझा की। योगदा सत्संग यूथ वर्किंग ग्रुप की ओर से आए बिहारी कोमारा ...