रांची, नवम्बर 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव 'समन्वय' का आयोजन हुआ। लिट्रेरी, थिएटर, फाइन आर्ट्स, कल्चरल इवेंट्स का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ का हिस्सा लिया। समापन समारोह में जनजातीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके बाद सभी विधाओं में बेहतर करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल हिमांशु शेखर अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि बहिर्मुखी विकास के लिए एकेडमिक शिक्षा के अतिरिक्त अन्य कलाओं व कौशल को सीखना आवश्यक है। प्राचार्या प्रो प्रगति बक्शी ने भी छात्रों को हर विधा को अपनाने और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन वैशाली कुमारी और अभिषेक घोष ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...