रांची, सितम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज में स्नातक सत्र 2025-2029 के नए विद्यार्थियों के लिए बुधवार को उन्मुखीरकण कार्यक्रम हुआ। डॉ आरएस डे ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एनसीसी, एनएसएस, योग व खेलकूद जैसी इकाई की जानकारी दी। इसके बाद डॉ रत्नेश पाठक ने चार वर्षीय पाठ्यक्रम के बारे में बताया। एनसीसी अधिकारी डॉ अभिषेक पांडेय ने एनसीसी के-बी और सी सर्टिफिकेट से होने वाले लाभ और एनसीसी कैडेटों के विभिन्न सामाजिक कार्य की विस्तृत चर्चा की। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मल्लिका कुमारी ने प्रतिवर्ष किए जानेवाले सामाजिक कार्य के बारे में बताया। योग शिक्षक राजेश कुमार ने योग के पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी दी। पुस्तकालयाध्यक्ष सौरभ नाग ने ई-लाइब्रेरी के लाभ आदि के बारे चर्चा की। प्रॉक्टर डॉ संजय कुमार ने विद्यार्थियो...