रांची, अगस्त 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज में मंगलवार को तुलसी स्मरण पर्व मनाया गया। प्राचार्या प्रो प्रगति बक्शी ने कहा कि तुलसीदास ने रामचरितमानस के जरिये पूरे भारत को भक्ति से सराबोर कर दिया। भक्ति की लहर आज भी जन-जन में कायम है। विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक पांडेय ने गोस्वामी तुलसी दास को हिंदी साहित्य का अनमोल नक्षत्र बताते हुए उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने की बात कही। मुख्य वक्ता डॉ धीरेश्वर झा सुधीर बोले, गोस्वामी तुलसीदास सही मायने में युग द्रष्टा व युग स्रष्टा थे। वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ मृणाल गौरव ने वाल्मीकिकृत रामायण, तमिल साहित्य में रामायण व तुलसीदासकृत रामचरितमानस का तुलनात्मक विवेचन प्रस्तुत किया। बाद में छात्राओं ने भजन पेश किया। सुंदरकांड की चौपाइयों का भी पाठ किया। मौके पर निबंध व तुलसीदास के ...