मुरादाबाद, मई 19 -- मुरादाबाद। कलक्ट्रेट में जिला पोषण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण पर जोर दिया। कहा कि मौजूदा दौर में कार्यकत्रियों का प्रशिक्षित होना जरूरी है। इसके लिए जिला कार्यक्रम विभाग कार्य योजना तैयार करें। डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी आर्या से पोषण कार्यक्रम को लेकर विस्तार से बातचीत की। किशोरियों को बांटी जाने वाली दवा, गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए विभाग की ओर से पोषाहार दिए जाने का विवरण पूछा। परियोजना अधिकारियों को लेकर आम लोगों से मिली सूचनाओं की डीएम ने सिलसिलेवार चर्चा की। बोले, विभागीय कार्यशैली को लेकर शिकायतें बहुत हैं। ऐसे में किशोरियों को दी जाने वाली दवाओं की आपूर्ति पारदर्शी हो। आंगनबाड़ी को किचेन गार्डेन के रूप में विकसित किया जाए। न...