बांका, मई 27 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र प्रखंड क़े चलना पंचायत अंतर्गत उर्दू प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुरा क़े पूर्व प्रभारी जयप्रकाश दास विभाग क़े निर्देश पर एक बार फिर अपने मूल विद्यालय उर्दू प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुरा में सोमवार को योगदान देने पहुंचे थे। शिक्षक जयप्रकाश दास क़े अपने मूल विद्यालय में योगदान देने की सूचना ग्रामीणों को मिली। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचे शिक्षक जयप्रकाश दास को विद्यालय में योगदान नहीं लेने की बात कहते हुए विद्यालय क़े छात्र छात्राओ क़े साथ हंगामा करते हुए विद्यालय में ताला बंदी कर दी। शिक्षक जयप्रकाश दास क़े विद्यालय में योगदान को लेकर विद्यालय में किये गए तलाबंदी व हो हंगामे क़े बाद शिक्षक को धोरैया बीआरसी बुलाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका क़े निर्देश क़े बाद पुनः प्रतिनियुक्त विद्यालय प्राथमिक ...