भागलपुर, मई 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के सभी 16 प्रखंडों में बीपीएससी टीआरई-थ्री से चयनित शिक्षकों के बीच योगदान पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने अपने आवंटित स्कूल के संबंधित प्रखंड स्थित बीआरसी से बुधवार को भी योगदान पत्र प्राप्त किया, जबकि इसकी शुरुआत 13 मई से ही हो गई थी। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में चयनित 961 शिक्षक जिले को मिले हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार तक अधिकांश शिक्षकों ने योगदान पत्र प्राप्त कर लिया है। अब 15 से 31 मई के बीच शिक्षकों को अपने स्कूलों में अनिवार्य रूप से योगदान कर लेना है। गौरतलब है कि विभागीय निर्देश के तहत बिहपुर में 50, गोपालपुर में 41, गोराडीह में 45, इस्माईलपुर में 15, जगदीशपुर ...