रांची, जुलाई 4 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो स्वास्थ्य विभाग द्वारा तबादला किए जाने के छह माह बाद भी योगदान नहीं देने वाले 18 चिकित्सकों के तबादला आदेश में आखिरकार बदलाव कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि 26 दिसंबर 2024 को स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों का तबादला किया था, जिसमें 18 चिकित्सकों ने नव पदस्थापित अस्पताल में योगदान करने से इनकार कर दिया। कई चिकित्सकों ने तो स्वास्थ्य विभाग को इस्तीफे की पेशकश भी कर दी। चिकित्सक अड़े हुए थे कि वे नौकरी छोड़ देंगे, लेकिन जगह नहीं छोड़ेंगे। आखिरकार स्वास्थ्य विभाग को उन चिकित्सकों के तबादला आदेश को छह माह में बदलना पड़ा। उक्त 18 चिकित्सकों में 9 चिकित्सकों के पूर्व के आदेश में संशोधन करते हुए उन्हें पूर्व पदस्थापित जि...