मधुबनी, फरवरी 7 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर के सभी 10 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में इंटरमीडिएट परीक्षा का संचालन हो रहा है। ललित नारायण जनता कॉलेज सेंटर पर वीक्षक बनाए गए तीन शिक्षिकाओं ने योगदान नहीं दिया। केंद्राधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तीनों शिक्षिकाओं को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। ये तीनों शिक्षिका मधेपुर प्रखंड के प्राथमिक मकतब, भेजा के सोनी कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पौनी की शिक्षिका निक्की कुमारी एवं वीजउ विद्यालय दलदल खजूरी के प्रतिभा कुमारी हैं। पत्रांक 452 के माध्यम से पत्र लिखकर डीईओ ने तीनों शिक्षिकाओं को अपने प्रखंड के बीईओ के माध्यम से 24 घंटे में जवाब देने का निर्देश दिया है। डीईओ ने कहा है कि आपके द्वारा बतौर वीक्षक योगदान नहीं करना परीक्षा जैसी अतिसंवेदनशील कार्य के प्रति लापरवाह...