पूर्णिया, जून 12 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अभी खुशी का दौर चल ही रहा था कि सड़क दुर्घटना में एएनएम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। तीन दिन की छुट्टी के बाद अपने काम पर लौट रही अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में पदस्थापित एएनएम कविता कुमारी की भवानीपुर सर्वोदय आश्रम के समीप से हाइवा से कुचलकर मौत के बाद परिवार सदमें है। मृतका के पति का कहना है कि बीते 30 तारीख को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में योगदान देने के बाद परिवार के लोगों से मिलने के लिए घर आई थी । परिवार के लोगों को इस खुशी में शामिल करने के लिए आगामी वेतन मिलने का आश्वासन देकर पत्नी कविता के साथ भागलपुर जिला के कहलगांव के एकचारी गांव से अपनी बाइक से धमदाहा वापस लौट रहे थे। परिवार के लोगों को पता नहीं था कि दस दिन पूर्व घर में आई खुशी अचानक गम में तब्दील हो जाएगी। अनुमंडलीय अस्प...