पीलीभीत, मार्च 17 -- उपाधि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के विशेष शिविर के पंचम दिन का शुभारंभ राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के विषय से किया गया। प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शेफाली सक्सेना के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओं ने रैली निकालकर क्षेत्र में लोगों को योग और स्वास्थ्य एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि पूरनपुर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एकता गुप्ता ने छात्राओं को स्वस्थ जीवन के लिए समय पर टीकाकरण व योग की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया। उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए। प्राचार्य डॉ. दुष्यंत कुमार ने छात्राओं को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. राखी मिश्रा, डॉ. सत्येंद्र सिंह, डॉ. दुर्गेश धर द्विवेदी, डॉ. गोपाल , डॉ. केपी सिंह, डॉ.विजय अग्रवाल...