देवघर, दिसम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिला संयुक्त औषधालय देवघर में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगदीश सिंह के नेतृत्व में आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं संयुक्त औषधालय में पदस्थापित योग शिक्षक- शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योगगुरु शंभू कुमार बरनवाल ने मौजूद सभी महिला-पुरुषों को योगाभ्यास कराया। इस दौरान योगगुरु ने कहा कि नियमित योग करने से स्वास्थ्य के साथ सामाजिक,आर्थिक लाभ तो मिलता ही है, आपसी कलह, तनाव भी दुर होता है। कहा कि दो घंटे के योगाभ्यास सत्र में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगदीश सिंह एवं डीपीएम डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने भी मौके पर योगाभ्यास किया। इस दौरान जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि योग, प्राणायाम करने से प्राणशक्ति का उत्थान होता है। इस अवसर पर...