लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- कस्बा जंगबहादुरगंज स्थित एसआर डिग्री कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस कोर्स शनिवार को संपन्न हो गया। कोर्स में शामिल हुए योग प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को योग क्रिया, प्राणायाम और प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया। कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोर्स में मौजूद प्रतिभागियों ने प्रतिदिन योग व सुदर्शन क्रिया को अपने जीवन में नियमित रूप से अपनाने की शपथ ली। आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक श्रीकांत सिंह व विनीत दीक्षित ने आए हुए सभी प्रशिक्षकों व अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...