नई दिल्ली, मार्च 20 -- एक अच्छा सीलिंग फैन आपके स्पेस को ना सिर्फ कूल और कम्फर्टेबल बनाता है बल्कि घर के पूरे माहौल को भी बेहतर करता है। इसके अलावा एक अच्छा सीलिंग फैन लगवाकर आप अपने स्पेस का एयर सर्कुलेशन बेहतर कर सकते हैं। वहीं प्रभावी मोटर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले पंखे बिजली की खपत को भी कम करते हैं। इस मामले में BLDC फैन काफी अच्छे ऑप्शन के रूप में सामने आ रहे हैं। BLDC पंखों का मतलब है ऐसे फैन जिनमें ब्रशलेस डायरेक्ट करंट मोटर दी गई है। ये पंखे बिना शोर किए चलते हैं और लंबे समय तक आपका साथ निभाते हैं। एक एफिशिएंट और डिजाइनर सीलिंग फैन ना सिर्फ आपको गर्मी के मौसम में कूल और कम्फर्टेबल माहौल देता है बल्कि आपके घर के इंटीरियर में भी चार चांद लगाता है। यहां हम आपको ऐसे ही टॉप-8 पंखों के बारे में बता रहे हैं। Atomberg Efficio Alpha 1200...